चंडीगढ़: डेरा सच्चा सौदा के पास अकूत सम्पत्ति है। अकेले सिरसा में पुराने से लेकर नए डेरा सच्चा सौदा तक 3 बैंकों की शाखाओं में ही डेरे के 90 से अधिक बैंक खातों में करीब 68.50 करोड़ रुपए जमा थे। इन सभी खातों को फ्रीज कर दिया गया है। ये सभी करंट अकाऊंट थे और डेरा सच्चा सौदा ट्रस्ट, डेरे की दूसरी विंग आदि के नाम पर थे। सीबीआई की विशेष अदालत की तरफ से 25 अगस्त को राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद से बाबा की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत लापता है।
पुलिस ने हनीप्रीत को पकड़ने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों के साथ ही नेपाल में भी सर्च ऑपरेशन चला रही है। इस बीच खबर यह भी आ रही है कि हनीप्रीत नेपाल के रास्ते चीन जा सकती है। रविवार को हरियाणा पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने पंचकूला और सिरसा में हिंसा सहित कई मुद्दों के संबंध में डेरा की अध्यक्ष (चेयरपर्सन) विपासना इंसा से पूछताछ की। सिरसा पुलिस की एसआईटी ने तीन घंटे से अधिक समय तक विपासना से पूछताछ की। विपासना से पुलिस को डेरे के कई अहम राज सामने आने की उम्मीद है।
इसके अलावा डेरा के वाइस प्रेसिडेंट डॉ. पीआर नैन से भी हरियाणा पुलिस की एसआईटी ने पूछताछ की। डॉ. पीआर नैन ने एसआईटी के सामने यह स्वीकार किया कि सिरसा स्थित डेरा मुख्यालय में करीब 600 लोग के कंकाल दबे हुए हैं। डॉ. नैन ने बताया कि डेरे के प्रति लोगों का विश्वास था कि मौत के बाद यदि उनकी अस्थियों को सिरसा स्थित डेरे की जमीन में दबा दिया जाएगा तो उन्हें मोक्ष मिलेगा। इस कारण डेरे की जमीन में 600 लोगों के अस्थियां और कंकाल हैं।