ताज़ा खबरें
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

नई दिल्ली: कोलकाता की घटना के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने शनिवार को देशभर के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में 24 घंटे हड़ताल की घोषणा की है। इस दौरान ओपीडी व मरीजों के ऑपरेशन नहीं होंगे। हालांकि आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी।

आईएमए ने कहा है कि कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में हुए जघन्य अपराध और अस्पताल में तोड़फोड़ के विरोध में शनिवार सुबह 6 बजे से रविवार सुबह 6 बजे तक 24 घंटे के लिए देश भर में डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे। आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. आरवी अशोकन ने कहा कि डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार का दायित्व है। मृत महिला डॉक्टर के लिए न्याय और डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय कानून जैसी मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे। आईएमए के 3.30 लाख से ज्यादा डॉक्टर सदस्य हैं।

फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (फोर्डा) ने भी फिर से राष्ट्रव्यापी हड़ताल शुरू कर दी...इसके चलते शुक्रवार को लगातार पांचवें दिन देश के सरकारी अस्पतालों में मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

नई दिल्ली: बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की है। बांग्लादेश ने भारत को हिंदुओं की रक्षा का भरोसा दिलाया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट कर जानकारी दी, "बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार मोहम्मद यूनुस का टेलीफोन आया, बांग्लादेश में मौजूदा स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया। लोकतांत्रिक, स्थिर, शांतिपूर्ण और प्रगतिशील बांग्लादेश के लिए भारत ने अपना समर्थन दोहराया। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का आश्वासन दिया।"

बांग्लादेश में शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार के पतन के बाद आठ अगस्त को मोहम्मद यूनुस ने अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के रूप में शपथ ली थी।

यूनुस के कार्यभार संभालने के बाद मोदी ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान किया था।

नई दिल्ली: जम्‍मू-कश्‍मीर और हरियाणा में चुनावों का एलान कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में एलान किया कि जम्‍मू कश्‍मीर में तीन चरणों में 18 सितंबर से मतदान होगा। वहीं हरियाणा में एक अक्‍टूबर को वोट डाले जाएंगे।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में मतदान तीन चरणों में होगा। पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को, दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर को और तीसरे चरण का मतदान एक अक्टूबर को होगा। वहीं मतगणना चार अक्टूबर को होगी।

राजीव कुमार ने कहा कि इसी तरह से हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए एक अक्टूबर को मतदान होगा और मतगणना चार अक्टूबर को ही कराई जाएगी।

मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त राजीव कुमार ने कहा कि जम्‍मू कश्‍मीर के लोग तस्‍वीर बदलना चाहते हैं। जम्‍मू कश्‍मीर के लोगों ने हिंसा को नकारा है। उन्‍होंने कहा कि 20 अगस्त को मतदाता लिस्ट जारी होगी। उन्‍होंने कहा कि चुनाव के लिए लोगों में ललक दिखी है।

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को लेकर तीखा हमला बोला है। उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि पीएम के भाषण में देश के लिए कोई विजन नहीं था। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि वो अपनी पूरी ऊर्जा सिर्फ विपक्ष को टारगेट करने पर लगाते हैं।

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा, ''बड़े अफसोस के साथ ये कहना पड़ रहा है कि 15 अगस्त का भाषण किसी भी प्रधानमंत्री के लिए एक विजन होता है। देश के लिए वो क्या सोचता है, वो क्या करना चाहता है? प्रधानमंत्री जी को इस पर चर्चा करनी चाहिए।''

बेरोजगारी, महंगाई और किसानों पर कोई चर्चा नहीं: संजय सिंह

उन्होंने आगे कहा, ''उन्हें इस बात पर चर्चा करनी चाहिए थी कि कैसे वो देश को प्रगति के रास्ते में पर लेकर जाएंगे, कैसे देश के लोगों का विकास करेंगे? बेरोजगारी खत्म करेंगे, कैसे महंगाई को कम करेंगे? किसानों को फसल का दाम कैसे मिलेगा? लेकिन कोई चर्चा नहीं हुई। वही, गाली गलौज की भाषा का इस्तेमाल हुआ।''

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख