ताज़ा खबरें
संभल के मृतकों के परिजनों को सपा देगी पांच लाख का मुआवजा
बांग्लादेश में चिन्मय दास के बाद एक और हिंदू नेता की गिरफ्तारी
वक्फ संशोधन बिल पर जेपीसी की रिपोर्ट शीतकालीन सत्र में नहीं होगी पेश

नई दिल्ली: ओडिशा के बालासोर में 2 जून को हुए रेल हादसे में सीबीआई ने शुक्रवार को 3 रेलवे कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। तीनों को आईपीसी की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या का केस) के तहत गिरफ्तार किया गया है। केंद्रीय जांच एजेंसी इस रेल हादसे की आपराधिक साजिश की आंशका की जांच कर रही थी। गिरफ्तार किए गए तीनों रेलवे कर्मचारियों के नाम सीनियर सेक्शन इंजीनियर अरुण कुमार महांतो, सीनियर सेक्शन इंजीनियर मोहम्मद आमिर खान और टेक्निशियन पप्पू कुमार हैं।

बता दें कि धारा 304 के तहत सजा के तौर पर आजीवन कारावास और जुर्माना या कठोर कारावास शामिल है। सूत्रों का कहना है कि इन तीनों की लापरवाही के कारण इतना बड़ा हादसा हुआ।

बालासोर के बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन के पास 2 जून को शाम सात बजे के करीब कोरोमंडल एक्सप्रेस स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई थी। इसकी चपेट में बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी आ गई थी। इस रेल दुर्घटना में 292 लोगों की मौत हो गई थी और 1000 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

नई दिल्ली: महिला पहलवानों के उत्पीड़न मामले में दिल्ली की कोर्ट ने रेसलिंग फेडरेशन के पूर्व चैयरमैन और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह और विनोद तोमर को तलब किया है।

दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 6 बालिग महिला पहलवानों की तरफ से बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण के मामले में दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए यह फैसला लिया।

कोर्ट ने शुक्रवार (7 जुलाई) को बृजभूषण शरण सिंह को समन जारी किया। आरोपी बृज भूषण और विनोद तोमर को 18 जुलाई को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है।

इन धाराओं में लगे हैं आरोप

पुलिस ने चार्जशीट में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौनशोषण से जुड़ी आईपीसी की धारा 354, 354-ए और 354 डी और सह आरोपी विनोद तोमर के खिलाफ आइपीसी की धारा 109, 354, 354 (ए), 506 के तहत आरोप लगाए हैं।

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में एनसीपी में टूट के बाद अब पार्टी पर कब्जे की लड़ाई चल रही है। शरद पवार और अजित पवार ने एनसीपी पर अपना दावा ठोका है और चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है। इस बीच दिल्ली में शरद पवार के नेतृत्व में हो रही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पर अजित पवार ने सवाल उठाए हैं। अजित पवार ने बयान जारी कर कहा कि पार्टी के विधायक और पदाधिकारियों ने उन्हें अध्यक्ष चुना है। ऐसे में शरद पवार को कार्यकारिणी की बैठक का कोई अधिकार नहीं है, मामला चुनाव आयोग में लंबित है। दिल्ली में आयोजित बैठक का कोई आधार नहीं है।

शरद पवार ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी, राष्ट्रीय कार्यसमिति, राष्ट्रीय पदाधिकारियों और राज्य पार्टी अध्यक्षों की बैठक बुलाई। इसमें पीसी चाको, जितेंद्र अह्वाण, फौजिया खान और वंदना चव्हाण समेत 13 एनसीपी नेता मौजूद हैं। इस दौरान नेताओं ने शरद पवार पर भरोसा जताया।

मीटिंग की ब्रीफिंग देते हुए पीसी चाको ने कहा कि एनसीपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में एनसीपी ने 8 रेजोल्यूशन पास किए हैं। 27 प्रदेश इकाइयां शरद पवार गुट के साथ हैं।

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने दो जजों के अलावा सात हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस की नियुक्ति की भी सिफारिश की है। कोलेजियम ने तेलंगाना के मुख्य न्यायाधीश उज्ज्वल भुयान और केरल उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एस वेंकटनारायण भट्टी को शीर्ष अदालत में पदोन्नत किये जाने की सिफारिश की गयी है। सुप्रीम कोर्ट के लिए 34 जज स्वीकृत है। लेकिन वर्तमान में सिर्फ 31 जज ही है।

सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने इनमें केरल, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मणिपुर, बॉम्बे और गुजरात हाईकोर्ट हैं, जहां स्थाई चीफ जस्टिस की नियुक्ति होनी है। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई में तीन वरिष्ठ जजों के कॉलेजियम की सिफारिश के मुताबिक, इलाहाबाद हाईकोर्ट की जज जस्टिस सुनीता अग्रवाल को गुजरात हाईकोर्ट, गुजरात हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की जिम्मेदारी संभाल रहे जस्टिस आशीष जे देसाई को केरल हाईकोर्ट, उड़ीसा हाईकोर्ट के जज जस्टिस शुभाशीष तालपत्र को वहीं का चीफ जस्टिस नियुक्त करने की सिफारिश की गई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख