ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

नई दिल्ली: गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि जहां बुजुर्गों का सम्मान नहीं होता वहां विनाश तय है और बुजुर्गों के साथ बुरा बर्ताव करने वालों को भगवान भी माफ नहीं करता। उन्होंने साथ ही कहा कि अशक्तों के पुनर्वास के लिए भारत में वृद्धाश्रमों का निर्माण करना होगा। गृह मंत्री ने बुजुर्गों की सहायता के लिए परियोजनाओं की पहल और उनके सम्मान के लिए आयोजित एक समारोह के दौरान कहा कि एक सभ्य और शिक्षित समाज से उम्मीद की जाती है कि वह अपने बुजुर्गों का ध्यान रखेगा। राजनाथ ने कहा कि देश के लिए महाशक्ति बनने की अकांक्षा रखने के बजाय उसका विश्व गुरु के रूप में उभरना अधिक महत्वपूर्ण है।

नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस ने आज (रविवार) आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले वहां अफवाहें फैलाने का अभियान चला रहे हैं और मतदाताओं का ‘ध्रुवीकरण’ करने की कोशिश कर रहे हैं। पार्टी प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने यहां कहा, ‘मध्य दिल्ली के कुछ हिस्सों में पोस्टर लगे जिनमें कहा गया ममता ‘नीरो’, ‘बंगाल जल रहा है’ । इसी तरह का अभियान सोशल मीडिया पर भी चलाया जा रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘बंगाल चुनावों में करीब 100 दिन हैं। भाजपा और आरएसएस पांच साल के अच्छे सुशासन से ध्यान हटाने के लिए अफवाहें फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।’ ब्रायन ने कहा कि इस तरह का अभियान गढ़ा जा रहा है और मतदाताओं के ध्रुवीकरण के लिए इसे भाजपा और आरएसएस द्वारा चलाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि अभियान खास तौर पर, माल्दा की घटना के बाद चलाया जा रहा है।

नई दिल्ली: उत्तर भारत में शीतलहर जारी है और पहाड़ी क्षेत्रों में पारा सामान्य से कई डिग्री नीचे है तो वहीं, कोहरे की वजह से 45 ट्रेनें रद्द की गईं और कम से कम 14 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से चार डिग्री ज्यादा था, जबकि अधिकतम पारा मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री ऊपर रहते हुए 17.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सुबह के वक्त हल्का कोहरा होने की वजह से 45 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा और 14 अन्य देरी से चलीं। आईजीआई के एक प्रवक्ता ने बताया कि उड़ानों का संचालन ठीक रहा। हिमाचल प्रदेश में पारा सामान्य दो से चार डिग्री नीचे बना हुआ है।

नई दिल्ली: सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम बनता जा रहा है जिसे नज़रअंदाज़ करना लगभग नामुमकिन सा होता जा रहा है। यही वजह है कि चुनाव आयोग भी देश में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने और चुनावी गतिविधियों पर अपेक्षाकृत पैनी नजर रखने के लिये इस माध्यम का हरसंभव इस्तेमाल करने के बारे में सोच रहा है। चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने राजनीतिक दलों के साथ बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कहा ‘हम विचार कर रहे हैं कि मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में सोशल मीडिया का किस तरह सकारात्मक उपयोग किया जा सकता है। इसके साथ ही, चुनावों के दौरान इस माध्यम पर राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों की गतिविधियों पर किस तरह अपेक्षाकृत पैनी नजर रखी जा सकती है।’ अपनी बात पूरी करते हुए रावत ने कहा कि चुनावों के दौरान निष्पक्षता और पारदर्शिता का स्तर बढ़ाने के लिये इलेक्ट्रॉनिक ईवीएम के साथ वोटर वेरिफाइएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवी.पैट) प्रणाली का इस्तेमाल शुरू हो चुका है। रावत ने कहा 'बिहार के पिछले विधानसभा चुनावों में हमने 36 क्षेत्रों में ईवीएम के साथ वीवी.पैट प्रणाली का इस्तेमाल किया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख