ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली: आर्टिकल 370 मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली 5 जजों की संविधान पीठ ने 16 दिन की सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है। बता दें कि 5 अगस्त 2019 को संसद ने जम्मू कश्मीर को अनुच्छेद 370 के तहत मिला विशेष दर्जा खत्म करने का प्रस्ताव पास किया था। इसके साथ ही उसे 2 केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांटने का भी फैसला लिया गया था।

हम की गई दलीलों से संतुष्ट हैं: हसनैन मसूदी

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और अनुच्छेद 370 मामले में याचिकाकर्ता न्यायमूर्ति (रिटायर्ड जज) हसनैन मसूदी ने कहा, हम की गई दलीलों से संतुष्ट हैं। कोर्ट में सभी पहलुओं पर ठोस दलीलें दी गईं।

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अगुआई में पांच जजों की संविधान पीठ ने आर्टिकल 370 पर सुनवाई की। इसमें पीठ के न्यायमूर्ति संजय किशन कौल, न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति बीआर गवई और न्यायमूर्ति सूर्यकांत भी शामिल रहे।

नई दिल्ली: देश के छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है। इन विधानसभा सीटों में उत्तर प्रदेश की घोसी, पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी, केरल की पुथुपल्ली, उत्तराखंड की बागेश्वर, झारखंड की डुमरी और त्रिपुरा की बोक्सानगर और धनपुर सीटें शामिल हैं। वहीं वोटों की गिनती 8 सितंबर को होगी।

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले हो रहे इस उपचुनाव को बीजेपी और इंडिया दोनों के लिए साख की लड़ाई माना जा रहा है। वहीं सबकी निगाहें उत्तरप्रदेश की घोसी सीट पर टिकी हुई हैं। इस सीट पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच है।

बता दें कि धुपगुड़ी, पुथुपल्ली, बागेश्वर, डुमरी और बॉक्सानगर में मौजूदा विधायकों के निधन की वजह से उपचुनाव कराए जा रहे हैं, जबकि घोसी और धनपुर के विधायकों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। घोसी में सपा विधायक दारा सिंह चौहान के इस्तीफे की वजह से उपचुनाव कराया जा रहा है। सपा से इस्तीफा देने के बाद दारा सिंह चौहान ने बीजेपी का दामन थाम लिया था।

नई दिल्‍ली: विपक्षी गठबंधन (आईएनडीआईए) की समन्वय समिति की पहली बैठक 13 सितंबर को होगी। सूत्रों ने बताया कि यह बैठक राष्ट्रीय राजधानी में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार के आवास पर होगी। इस बीच, विपक्षी गठबंधन की अभियान समिति मंगलवार को शाम 5:00 बजे मिलाप बिल्डिंग में अपनी पहली बैठक करेगी। पिछले सप्ताह की शुरुआत में विपक्षी गठबंधन ने अपनी पहले से ही 19 सदस्यीय अभियान समिति में दो और सदस्यों को शामिल किया, जिससे कुल संख्या 21 हो गई। 

इससे पहले, विपक्षी गठबंधन के सहयोगियों ने महाराष्ट्र में अपनी तीसरी बैठक की और आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव सामूहिक रूप से लड़ने का निर्णय लिया। साथ ही घोषणा की कि सीट-बंटवारे की व्यवस्था को जल्द से जल्द अंतिम रूप दिया जाएगा। संकल्प में कहा गया, "हम, आईएनडीआईए की पार्टियां, आगामी लोकसभा चुनाव जहां तक ​​संभव हो मिलकर लड़ने का संकल्प लेते हैं। विभिन्न राज्यों में सीट-बंटवारे की व्यवस्था तुरंत शुरू की जाएगी और लेन-देन की सहयोगात्मक भावना के साथ जल्द से जल्द संपन्न की जाएगी।"

नई दिल्ली: तमिलनाडु के मंत्री और सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर की गई टिप्पणी की थी, जिसको लेकर बवाल मचा हुआ है। इस बीच उन्होंने कहा है कि वह अपने बयान पर कायम हैंं और वह बार-बार इस बात को दोहराएंगे।

तमिलनाडु के थूथुकुडी में राज्य के खेल मंत्री उदयनिधि ने कहा, "परसों मैंने एक समारोह में इसके (सनातन धर्म) बारे में बात की थी। मैंने जो भी कहा, वही बात बार-बार दोहराऊंगा। मैंने उसमें सभी धर्मों को शामिल किया था, ना कि सिर्फ हिंदुओं को। मैंने जातिवाद की निंदा करते हुए वह बात बोली थी।"

उदयनिधि ने शनिवार (2 सितंबर) को चेन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम में सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से की थी। साथ ही उन्होंने सनातन धर्म को खत्म करने का आह्वान भी किया था। उनके इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भड़की हुई है और स्टालिन समेत 'इंडिया' अलायंस पर चौतरफा हमला बोल रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख