ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि मणिपुर से आ रही खबरें दिल दहलाने वाली हैं। डेढ़ साल से एक राज्य धधक रहा है। लगातार हत्याएं और बलात्कार हो रहे हैं। घर जलाए जा रहे हैं। महिलाएं और बच्चे हिंसा का शिकार हो रहे हैं। विधायकों, मंत्रियों और खुद मुख्यमंत्री के घर पर हमले हो रहे हैं। भाजपा के ही कई विधायक उनके मुख्यमंत्री को हटाने की मांग कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री जी 'वॉर रुकवाने' और विश्व भर के लिए शांतिदूत बनने का प्रोपेगैंडा चलवाते हैं, लेकिन अपने ही देश के एक हिस्से में डेढ़ साल से शांति स्थापित करने में पूरी तरह नाकाम हैं। वे दुनिया घूम रहे हैं, दर्जनों रैलियां कर रहे हैं, लेकिन मणिपुर की तरफ देखने की भी फुर्सत नहीं?

गढ़चिरौली, महाराष्ट्र में प्रियंका गाँधी ने भरी हुंकार

कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गाँधी ने गढ़चिरौली महाराष्ट्र में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के "एक हैं तो सेफ है" नारे पर जमकर हमला बोला।

प्रियंका गाँधी जी ने कहा एक अडानी और उसकी तिजोरी ही मोदी जी के राज में सेफ है। बाकी न तो किसानों की फसल सेफ है, न ही नौकरियां सेफ हैं, न बहन- बेटियां सेफ हैं, न आदिवासियों की जमीन सेफ है, न ही महाराष्ट्र के लोगों के उद्योग धंधे सेफ हैं।

नरेंद्र मोदी जी के राज में न किसान सुरक्षित हैं, न मजदूर सुरक्षित हैं, न मेरी बहनें सुरक्षित हैं, न उद्योग सुरक्षित हैं, फिर कौन सुरक्षित है?

सब जानते हैं कि इनके राज में एक ही व्यक्ति सेफ है- अडानी जी। बाकी जनता के लिए सिर्फ खोखले नारे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख