नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): बारिश के मौसम का कहर देश के कई राज्यों में देखने को मिल रहा है। गुजरात के उत्तरी हिस्सों में भारी बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है, वहीं कोलकाता में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति है।
दक्षिण बंगाल के जिलों में 26 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने शनिवार को बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भाग में चक्रवाती परिसंचरण और जोरदार मानसून के कारण दक्षिण बंगाल के कई जिलों में 26 अगस्त तक बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी। आईएमडी की तरफ से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि चक्रवाती परिसंचरण सोमवार तक क्षेत्र में कम दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील हो सकता है। मौसम कार्यालय ने कहा कि दक्षिण और उत्तर 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मिदनापुर, बांकुरा, हुगली, बीरभूम, पूर्व और पश्चिम बर्धमान जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होगी। कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के अन्य जिलों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने मछुआरों को 26 अगस्त तक तट से सटे बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भाग में समुद्र में न जाने की सलाह दी है।
शनिवार दोपहर कोलकाता में तेज बारिश के कारण मध्य और उत्तरी भाग के कई इलाकों में जलभराव हो गया, जिसमें मुख्य सेंट्रल एवेन्यू भी शामिल है।
27 अगस्त के लिए दक्षिण गुजरात में अलर्ट
मौसम विभाग ने 27 अगस्त की सुबह तक के लिए दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश और कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं मौसम विभाग के भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर मछुआरों को 27 अगस्त तक अरब सागर में न जाने की सलाह दी गई है। जबकि उत्तर गुजरात में शनिवार को कई हिस्सों में भारी बारिश हुई, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ और गांवों को जोड़ने वाली राज्य के राजमार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है। अधिकारियों के अनुसार राज्य के 206 जलाशयों में से 66 में जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है।
तमिलनाडु में लगातार भारी बारिश
वहीं दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु में भी लगातार बारिश जारी है, जिसकी वजह से डिंडीगुल जिले में पलानी के पास वरथमनाथी बांध अपनी पूरी क्षमता पर पहुंच गया है और पानी बांध के उपर से बहने लगा है।
इधर मौसम विभाग की तरफ से महाराष्ट्र के कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। इसमें राज्य के रायगड में रेड अलर्ट और पालघर, ठाणे, रत्नागिरी जिले में ऑरेंज अलर्ट और आर्थिक राजधानी मुंबई में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
त्रिपुरा में खोला गया राहत और स्वास्थ्य शिविर
वहीं त्रिपुरा में बारिश के बाद आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। इसे ध्यान में रखते हुए पीडब्ल्यूडी राष्ट्रवादी कर्मचारी संगठन अगरतला की तरफ से राहत और स्वास्थ्य शिविर खोला गया है। इसके संयोजक दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि "हमने लोगों की मदद के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया है। हमने आश्रय गृहों में शरणार्थियों को भोजन उपलब्ध कराया। हमने मवेशियों के लिए चारे की भी व्यवस्था की। हम सभी से इस स्थिति में जरूरतमंदों की मदद करने की अपील करते हैं।