ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): दिल्ली-एनसीआर में बुधवार (31 जुलाई 2024) को हुई भारी बारिश से वीआईपी समेत कई इलाकों में पानी भर गया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें नये संसद भवन की छत से पानी टपकता नजर आ रहा था। इसे लेकर अब केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) ने बयान जारी किया है।

 "क्यों न फिर से पुरानी संसद चलें": सपा सुप्रीमो अखिलेश

सपा चीफ अखिलेश यादव ने इसे लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "इस नई संसद से अच्छी तो वो पुरानी संसद थी, जहां पुराने सांसद भी आकर मिल सकते थे। क्यों न फिर से पुरानी संसद चलें, कम-से-कम तब तक के लिए, जब तक अरबों रुपयों से बनी संसद में पानी टपकने का कार्यक्रम चल रहा है। जनता पूछ रही है कि बीजेपी सरकार में बनी हर नई छत से पानी टपकना, उनकी सोच-समझकर बनाई गई नई डिजाइन का हस्सा है या फिर..."

सीपीडब्ल्यूडी ने छत टपकने पर दी सफाई

विभाग की तरफ से कहा गया, "भीषण गर्मी और उसके बाद तेज बारिश की वजह से लोकसभा के रोशनदान पर लगे कांच से सिलिकॉन नष्ट हो गया, जिससे यह छोटी समस्या पैदा हो गई। इसका तुरंत समाधान किया गया. संसद का स्ट्रक्चर, वॉटर प्रूफिंग आदि अच्छी स्थिति में है।"

पीएम मोदी की विशेष देखरेख में हुआ है नई संसद का निर्माण

याद रहे कि नई संसद का निर्माण पीएम मोदी की विशेष देखरेख में हुआ है। नई संसद के निर्माण के दौरान पीएम मोदी ने कई बार कार्यस्थल का निरीक्षण किया था। पीएम मोदी के निरीक्षण दौरे मीडिया की सुर्खियां हुआ करती थीं। आपको याद दिला दें कि एक विदेश यात्रा से लौटने के बाद पीएम मोदी की स्वदेश में पहली गतिविधि नई संसद के निर्माण कार्य का निरिक्षण थी। बहरहाल, नया संसद भवन रायसीना रोड़ और रेड क्रास रोड पर बनाया गया है। अब यह दोनों सड़कें संसद भवन परिसर का हिस्सा बन चुकी हैं। इन दोनों सड़कों के यातायात को रफी मार्ग और शेष बची रायसीना रोड़ की तरफ डायवर्ट कर दिया गया है।

विपक्ष का केंद्र सरकार पर तंज

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा और कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर सहित कई अन्य विपक्षी नेताओं ने भी इस वीडियो को लेकर बीजेपी का मजाक उड़ाया है। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा, "नई संसद लॉबी से पानी लीक हो रहा है। यह उचित ही है कि 2024 के लोकसभा नतीजों के बाद यह जर्जर हो गई है। भारत मंडपम से एक और मामला लीक हुआ है।"

कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने नीट पेपर लीक का जिक्र करते हुए तंज कसा कि बाहर पेपर लीक हो गया और अंदर पानी लीक। वहीं आम आदमी पार्टी ने कहा कि 1200 करोड़ रुपये से बनकर तैयार हुई संसद को अब 120 रुपये की बाल्टी का ही सहारा है।

मूसलाधार बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में रिकार्ड बारिश हुई, जिसके कारण भारतीय मौसम विभाग ने शहर के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। जब से केंद्र में तीसरी बार पीएम मोदी की सरकार बनी है तब से विपक्षी पार्टी राम मंदिर का छत टपकने और वंदे भारत ट्रेन की छत टपकने को लेकर केंद्र पर पहले से ही हमलावर है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख