नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार शाम से ही लगातार बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण पूरी दिल्ली और एनसीआर में बुरा हाल है। सड़कें पानी से एक बार फिर लबालब हो गई हैं और देर रात तक कई जगहों पर जाम लगा हुआ है। दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश के बाद जगह जगह जल भराव के चलते ट्रैफिक जाम हो गया, जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया।
दिल्ली में आज बंद रहेंगे सभी स्कूल
दिल्ली में जारी भारी बारिश के कारण बृहस्पतिवार को सभी स्कूल बंद रहेंगे। दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने देर रात इस बारे में आदेश जारी किया है।
बारिश के कारण दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में एक मकान गिर गया है। वहां राहत और बचाव का काम चल रहा है। कई जगह जलभराव से लोग जहां-तहां फंस गए हैं। कई जगहों पर आलम यह है कि कारें पानी में डूबी गईं, जिससे लोग हलकान हैं। दिल्ली में हो रही जोरदार बारिश ने कई लोगों को मुसीबत में डाल दिया है, निचले इलाकों में स्थित बस्तियों और घरों में पानी भर गया है।
दिल्ली और एनसीआर के बड़े चौराहों पर जाम की स्थिति देर रात तक बनी है। कांवड़ यात्रा के कारण भी शहर में जाम के हालात बन रहे हैं। बारिश लगातार जारी और मौसम विभाग ने अगले छह घंटों तक बारिश का अनुमान जताया है।
दिल्ली-एनसीआर में बुधवार शाम से तेज बारिश हुई। झमाझम हुई बारिश से लोगों को उमस और चिपचिपाती गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन मुश्किलें भी बढ़ गई। तेज बारिश के बाद दिल्ली दरिया में तब्दील हो गई है। जगह-जगह जलभराव से ट्रैफिक जाम हो गया है। आईटीओ से लक्ष्मी नगर तक लंबा जाम लगा हुआ है। कनॉट प्लेस और मंडी हाउस में जलजमाव के बाद सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई हैं। मिंटो ब्रिज के नीचे पानी भर चुका है। यही हाल दिल्ली-एनसीआर का भी है। नोएडा के कई सेक्टरों में जलभराव से ट्रैफिक प्रभावित हुआ है। गुरुग्राम में तो गाड़ियों की लंबी लाइनें लगी हुई हैं। इस बीच दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने तेज बारिश के बाद ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।
दिल्ली एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में मानसून के फिर से सक्रिय होने से बुधवार को झमाझम बारिश हुई। मूसलाधार बरसात से गर्मी और उमस की मार झेल रह लोगों के चेहरे खिल गए। रात साढ़े आठ तक दिल्ली के कुछ इलाकों में 100 एमएस से ज्यादा बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अनुसार, ईस्ट दिल्ली जिले के स्टेशन सलवान स्कूल मयूर विहार में 119.0 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। इसी तरह दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के स्टेशन सेक्ट-62 में 118.5 एमएम बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए यलो अलर्ट किया जारी
मौसम विभाग ने 31 जुलाई के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया था, जबकि एक व दो अगस्त को यलो अलर्ट है। इस दौरान तापमान में गिरावट हो जाएगी।