ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली: तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)और ऑल इण्डिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) की राहें अलग हो गई हैं। एआईएडीएमके नेता डी जयकुमार ने सोमवार को जानकारी दी कि भाजपा के साथ फिलहाल कोई गठबंधन नहीं है। अब इस मामले पर आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने तंज किया है।

अपनी शादी की तैयारियों के बीच आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्डा ने एक्स पर पोस्ट किया, उन्होंने लिखा, "जब भी किसी ने आईएनडीआईए (इंडिया) को तोड़ने की कोशिश करी, वो खुद टूटकर भिखर गया। आज भी ऐसा ही हुआ। हमारा आईएनडीआईए (इंडिया) गठबंधन तो कल भी मज़बूत था आज भी मज़बूत है, मगर अफसोस की दूसरों के घरों पर पत्थर मारने वाला एनडीए अपना घर ही नहीं बचा पाया।"

बता दें कि एआईएडीएमके के वरिष्ठ नेता डी जयकुमार ने लोकसभा चुनावों से पहले राजनीतिक गठबंधन पर स्पष्टीकरण देते हुए सोमवार को संवाददाताओं से कहा, "गठबंधन के बारे में हम चुनाव के दौरान ही फैसला करेंगे।

उन्होंने कहा, यह मेरा निजी विचार नहीं है। यह हमारी पार्टी का रुख है।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख