नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन जी-20 समिट में हिस्सा लेने भारत पहुंच गए हैं। ये बाइडन का पहला भारत दौरा है। वो 3 दिन तक भारत में रहेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति को एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने रिसीव किया। बाइडेन ने इसके बाद अमेरिकी एम्बेसडर एरिक गार्सेटी और उनकी बेटी से मुलाकात की। अमेरिकी राष्ट्रपति थोड़ी देर में पीएम आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।
बाइडेन भारत आने वाले अमेरिका के 8वें राष्ट्रपति हैं। खास बात ये है कि भारत की आजादी के शुरुआती 50 साल में केवल 3 अमेरिकी राष्ट्रपति भारत के दौरे पर आए थे। वहीं, पिछले 23 सालों में ये किसी अमेरिकी राष्ट्रपति का छठा दौरा है।
अमेरिका के एनएसए जेक सुलिवन ने बताया कि दोनों देशों के बीच सिविल न्यूक्लियर टेक्नोलॉजी में सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा छोटे मॉड्यूलर परमाणु रिएक्टरों पर समझौता हो सकता है। दोनों देशों के बीच जीई जेट इंजन डील पर भी बात आगे बढ़ सकती है।
व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच रूस-यूक्रेन जंग पर बातचीत होगी। इस दौरान इकोनॉमिक और सोशल लेवल पर जंग के असर को कम करने पर चर्चा की जाएगी। मोदी-बाइडेन गरीबी से लड़ने के लिए वर्ल्ड बैंक सहित दूसरे मल्टीलेटरल डेवलपमेंट बैंक की क्षमता बढ़ाने और कई दूसरे वैश्विक चुनौतियों पर भी बात करेंगे।
पीएम मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने की द्विपक्षीय बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने दिल्ली में द्विपक्षीय बैठक की। मालूम हो कि पीएम शेख हसीना जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने भारत आई हुई हैं। दिल्ली आगमन पर रेलवे और कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने उनका स्वागत किया था।
मैं गौरवान्वित हिंदू हूंः ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक
जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने भारत आए ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने कहा कि मैं एक गौरवान्वित हिंदू हूं और इसी तरह से मेरा पालन पोषण हुआ है। उन्होंने रक्षाबंधन का जिक्र करते हुए कहा कि रक्षाबंधन के दिन मेरी बहनों ने मुझे राखी बांधी थी। उन्होंने आगे कहा कि अगले कुछ दिनों तक भारत में रहने के दौरान मैं किसी मंदिर में जाकर दर्शन कर सकूंगा। मेरा मानना है कि आस्था एक ऐसी चीज है जो हर व्यक्ति की मदद करती है।