ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर देश की राजधानी दिल्ली में जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं। इस सम्मेलन के लिए मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है। मॉरीशस के पीएम प्रवीण कुमार जगन्नाथ समेत कई मेहमान गुरुवार (7 सितंबर) को दिल्ली पहुंच गए। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत अधिकांश देशों के राष्ट्राध्यक्ष शुक्रवार (8 सितंबर) को पहुंचेंगे, क्योंकि जी20 शिखर बैठक 9 और 10 सितंबर को है।

सबसे पहले मंगलवार को नाइजीरियाई राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू दिल्ली पहुंचे थे। वे ली मैरिडियन होटल में ठहरे हैं, जिनका स्वागत केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने किया था। अलग-अलग देशों से आने वाले इन मेहमानों को रिसीव करने के लिए कई केंद्रीय राज्यमंत्रियों की ड्यूटी लगाई गई है।

यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का विमान 8 सितंबर को दोपहर 1 बज कर 20 मिनट पर पालम के रनवे 3 पर उतरेगा। सुनक अशोक रोड स्थित सांगरीला होटल में ठहरेंगे। जापान के पीएम किशिदा फूमियो 8 सितंबर को दोपहर 2:15 मिनट पर पालम के रनवे 1 पर उतरेंगे और वहां से बाराखंभा रोड स्थित ललित होटल जाएंगे।

आस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अलबनीज़ 8 सितंबर को शाम 6 बज कर 15 मिनट पर पालम एयरपोर्ट के रनवे 4 पर उतरेंगे। वहां से उनका काफ़िला जनपथ रोड स्थित इंपीरियल होटल जाएगा।

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव 8 सितंबर को दोपहर 2 बज कर 35 मिनट पर पालम एयरपोर्ट के रनवे 3 पर उतरेंगे। वे वहां से बाराखंभा रोड स्थित होटल द ललित जाएंगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन 8 सितंबर को शाम 6 बज कर 40 मिनट पर दिल्ली के पालम एयरपोर्ट के रनवे वन पर उतरेंगे। वहां से वे सरदार पटेल मार्ग स्थित होटल आईटीसी मौर्या जाएंगे।

चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग 8 सितंबर को शाम 7 बज कर 55 मिनट पर पालम एयरपोर्ट के रनवे 1 पर उतरेंगे। यहां से वे सरदार पटेल मार्ग पर स्थित होटल ताज पैलेस जाएंगे।

ब्राज़ील के राष्ट्रपति लुईज़ इनैसियो लुला जा सिल्वा 8 सितंबर को रात 9 बज कर 45 मिनट पर पालम एयरपोर्ट के रनवे 3 पर उतरेंगे। वहां से वे सरदार पटेल मार्ग स्थित होटल ताज पैलेस जाएंगे।

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो 8 सितंबर की रात 10 बजे पालम हवाई अड्डे के रनवे 4 पर उतरेंगे। वे वहां से जनपथ लेन पर स्थित होटल इंपीरियल जाएंगे।

इन सबके अलावा कनाडा, यूएई, तुर्की समेत कई और देशों के राष्ट्रप्रमुख भी आठ सितंबर को दिल्ली में उतरेंगे। ज़ाहिर है कि इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और पालम से उनके ठहरने के होटलों तक के रास्ते में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त होंगे। आम लोगों के लिए ये रास्ते इस दौरान बंद रहेंगे।

आपको बताते हैं कि किस मंत्री को किस राष्ट्राध्यक्ष को रिसीव करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

कौन किस राष्ट्राध्यक्ष को करेगा रिसीव-

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन- वीके सिंह

इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी- शोभा करांदलाजे

बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना- दर्शना जरदोश

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक- अश्विनी चौबे

जापान के पीएम फुमियो किशिदा- अश्विनी चौबे

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल- राजीव चंद्रशेखर

ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज- राजीव चंद्रशेखर

ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा- नित्यानंद राय

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों- अनुप्रिया पटेल

जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज- बीएल वर्मा

मॉरीशस के पीएम प्रवीण कुमार जगन्नाथ- श्रीपाद येशो नायक

सिंगापुर के पीएम ली सीन लूंग- एल मुरूगन

यूरोपियन यूनियन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन- प्रह्लाद सिंह पटेल

स्पेन के राष्ट्रपति- शांतनु ठाकुर

चीन के पीएम ली कियांग- वीके सिंह

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख