ताज़ा खबरें
'400 पार का संकल्प मुश्किल'- बीजेपी के नेता ने मोदी को लिखा पत्र
नागालैंड में 6 जिलों के सभी चार लाख मतदाताओं ने नहीं डाला वोट
चुनावों के दौरान धारा 144 लगाने पर सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया आदेश
लोकसभा चुनाव: 102 सीटों परपांच बजे तक करीब 60 प्रतिशत मतदान
रामपुर में सपा प्रत्याशी का पुलिस पर मतदान प्रभावित करने का आरोप

जम्मू: एक सिख संगठन ने फिल्म ‘मनमर्जियां’ के खिलाफ जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट में आपत्तिजनक दृश्यों को लेकर याचिका दाखिल की है और फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की है। सूत्रों ने बताया कि सुप्रीम सिख संगठन की ओर से अधिवक्ता आदित्य शर्मा और हरप्रीत सिंह कांग ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है।

धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप...

याचिका के मुताबिक, फिल्म में अभिनेता अभिषेक बच्चन सिख युवक की भूमिका में हैं, जो शादी करने के बाद अपनी पगड़ी उतारकर सिगरेट पीने लगता है। यह भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19 (2) और 25 में वर्णित मौलिक अधिकार का उल्लंघन है। इससे सिख समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं। इससे समाज में गलत संदेश जा रहा है। इसलिए फिल्म पर रोक लगाई जाए।

 

माफी मांगे अनुराग कश्यप और दे हर्जाना...

साथ ही फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप से माफी मांगने और हजार्ने के तौर पर केरल बाढ़ के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपये जमा कराने की भी मांग की गई है। याचिका में निर्देशक के अलावा अभिनेता अभिषेक बच्चन और अभिनेत्री तापसी पन्नू को भी आरोपी बनाया गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख