ताज़ा खबरें
'400 पार का संकल्प मुश्किल'- बीजेपी के नेता ने मोदी को लिखा पत्र
नागालैंड में 6 जिलों के सभी चार लाख मतदाताओं ने नहीं डाला वोट
चुनावों के दौरान धारा 144 लगाने पर सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया आदेश
लोकसभा चुनाव: 102 सीटों परपांच बजे तक करीब 60 प्रतिशत मतदान
रामपुर में सपा प्रत्याशी का पुलिस पर मतदान प्रभावित करने का आरोप

नई दिल्ली: कांग्रेस में पिछले महीने शामिल हुए पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पास) के पूर्व नेता हार्दिक पटेल को शुक्रवार को एक शख्स ने थप्पड़ जड़ दिया। हार्दिक को जिस समय थप्पड़ मारा गया, उस वक्त वे एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। जारी किए गए वीडियो के अनुसार, हार्दिक पटेल गुजरात के सुरेंद्रनगर में सभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान बीच भाषण में एक युवक ने उनके पास आकर थप्पड़ मार दिया। इसके बाद वहां मौजूद हार्दिक पटेल, अन्य लोगों व थप्पड़ जड़ने वाले शख्स के बीच बहसबाजी भी हुई।

वहीं, हाल ही में हार्दिक पटेल ने हेलीकॉप्टर में उनकी सेल्फी और वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होने और इसकी आलोचना के बाद अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने नाम के आगे लगा बेरोजगार शब्द हटा लिया था। हार्दिक ने पिछले महीने 12 मार्च को कांग्रेस का दामन थामने के लगभग एक सप्ताह बाद भाजपा के 'मै भी 'चौकीदार' अभियान के विरोध में अपने नाम के आगे बेरोजगार शब्द लगा दिया था जिसकी खासी चर्चा हुई थी।

हालांकि फिर से ट्विटर अकाउंट से यह शब्द हटा लिया गया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख