ताज़ा खबरें
गलत बयानबाजी न करें,मिलकर 'न्याय-पत्र' समझाने में खुशी होगी: खड़गे
केजरीवाल की गिरफ्तारी वैध- ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर किया हलफनामा
अरुणाचल में भारी भूस्खलन, चीन सीमा से लगने वाले इलाके से टूटा संपर्क

श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी एवं तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़ में आज हिजबुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकवादियों को मार गिराया। मुठभेड़ के बाद इलाके में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के तिक्केन गांव में आतंकवादियों के मौजूद होने की खुफिया जानकारी मिली जिसकेे बाद आज सुबह सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस की विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया।

सुरक्षा बलों के इलाके की घेराबंदी करने के दौरान आतंकवादियों ने उन पर स्वचालित हथियारों से हमला कर दिया जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकवादी मारे गये, उनकी पहचान वाज्जिद-उल-इस्लाम और लियाकत वानी के रूप में हुई है और उसके पास से हथियार, गोलाबारुद और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई।

उन्होंने कहा कि नागरिकों के साथ किसी तरह की दुर्घटना न हो, इससे बचने के लिए लोगों से घटनास्थल पर एक बार फिर न जाने का अनुरोध किया गया है। घटनास्थल पर विस्फोटक सामग्री फैले होने के कारण नागरिकों के लिए यह खतरनाक साबित हो सकता है। लोगों से घटनास्थल को विस्फोटकों से पूरी तरह से साफ करने तक पुलिस की सहयोग करने की अपील की गयी है। पुलवामा में प्रशासन ने मोबाइल इंटरनेट सेवा स्थगित कर दी है, यहां आतंकवादियों के मारे जाने के विरोध में लोगों ने बिना किसी संगठन के आह्वान के हड़ताल की है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख