ताज़ा खबरें
'400 पार का संकल्प मुश्किल'- बीजेपी के नेता ने मोदी को लिखा पत्र
नागालैंड में 6 जिलों के सभी चार लाख मतदाताओं ने नहीं डाला वोट
चुनावों के दौरान धारा 144 लगाने पर सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया आदेश
लोकसभा चुनाव: 102 सीटों परपांच बजे तक करीब 60 प्रतिशत मतदान
रामपुर में सपा प्रत्याशी का पुलिस पर मतदान प्रभावित करने का आरोप

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को एम्स में अपना स्वास्थ्य जांच कराया। जांच के लिए नीतीश कुमार मंगलवार की सुबह एम्स पहुंचे। अस्पताल सूत्रों के अनुसार वे निजी वार्ड में भर्ती हुए। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव अफाक खान ने बताया कि शाम 6.30 बजे नीतीश कुमार अपने 6, कामराज रोड स्थित नये आवास पर लौट गए।

नीतीश कुमार की स्वास्थ्य जांच के संबंध मंगलवार को जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने पटना में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री को पिछले दिनों वायरल बुखार हो गया था। इसको लेकर वे एम्स में रूटीन चेकअप कराने दिल्ली गये हैं। इसके अलावा और कोई खास बात नहीं है। वहीं देर शाम पत्रकारों से बातचीत में दिल्ली से अफाक खान ने कहा कि सभी जांच हो गये और सबकुछ सामान्य है। कोई दिक्कत नहीं है।

पार्टी सचिव संजय वर्मा और रवीन्द्र सिंह ने कहा कि बुधवार को मुख्यमंत्री बिहार भवन में लोगों से मिलेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख