ताज़ा खबरें
लोकसभा चुनाव: 13 राज्यों की 88 सीटों पर आज शाम थमेगा शोर

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट राफेल सौदे पर अपने आदेश के खिलाफ दाखिल पुनर्विचार याचिकाओं पर 26 फरवरी को सुनवाई करेगा। अदालत ने भारत और फ्रांस के बीच हुए 36 राफेल लड़ाकू विमान सौदे को चुनौती देने वाली याचिकाओं को पिछले साल 14 दिसंबर को खारिज कर दिया था। शीर्ष अदालत के इस आदेश के खिलाफ पूर्व केंद्रीय मंत्रियों यशवंत सिन्हा और अरुण शौरी के अलावा वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने पुनर्विचार याचिकाएं दाखिल की हैं। साथ ही सुप्रीम कोर्ट आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह की इसी मामले में दाखिल पुनर्विचार याचिका भी पर सुनवाई करेगा।

पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई खुली अदालत के बजाय चैंबर में होगी। सुप्रीम कोर्ट बृहस्पतिवार को इस मामले से जुड़ी पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई के लिए राजी हुआ था। शीर्ष अदालत ने 14 दिसंबर, 2018 को कोर्ट की निगरानी में राफेल सौदे की जांच की मांग से जुड़ी सभी याचिकाएं खारिज करते हुए कहा था कि राफेल की खरीद प्रक्रिया में कोई खामी नहीं है।

इसमें कारोबारी पक्षपातों जैसी कोई बात सामने नहीं आई।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख